Bihar Triple Murder Case: समस्तीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

Bihar Triple Murder Case In Samastipur: बिहार के समस्तीपुर में महज तीन घंटे के अंदर तीन मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। पहला मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है। वहीं, दूसरा मामला रोसरा थाना इलाके का है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन बिहार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Bihar Triple Murder Case: समस्तीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल (Photo: Pixabay)

Triple Murder Case In Samastipur: बिहार में सुशासन की सरकार है और बिहार के मुखिया अपनी हर सभा में क्राइम से समझौता नहीं करने की बात दोहराते हैं, लेकिन उनके ही सूबे में एक ऐसा जिला है जहां सुशासन दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ती। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि इस सुशासन राज में भी जब जहां और जिसे चाह रहे मौत की घाट उतार दे रहे हैं। अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे और पुलिस हाथ मलते रह जा रही है। अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस अंधेरे में लकीर खींचती नजर आ रही है।

महज तीन घंटे में ट्रिपल मर्डर

दरअसल, बिहार के समस्तीपुर जिले में महज तीन घंटे के अंदर ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। पहली घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है, जहां पोल्ट्री कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दूसरी घटना रोसरा थाना इलाके पांचूपुर का है। गल्ला कारोबारी दो सगे भाइयों को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी।

पहला मामला

बताया जा रहा है कि दलसिंहसराय थाना इलाके के मधईपुर में पोल्ट्री फार्म कारोबारी देर शाम अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाशों ने कारोबारी से दो किलो मुर्गा की मांग की। वहीं, कारोबारी ने कहा कि यहां मुर्गा नहीं सिर्फ अंडा मिलता है। कारोबारी की बात सुनते ही एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर कारोबारी पर दो गोलियां दाग दी और पिस्टल लहराते हुए एनएच-28 की ओर फरार हो गए।

End Of Feed