Bihar Patna School Closed: बिहार के इन शहरों में बढ़ी स्कूल की छुट्टी, शीतलहर के चलते जारी हुए ये आदेश

Bihar School Closed News Today in Hindi 2022: बहुत ज्यादा ठंड के चलते बिहार के पटना में बिहार के स्कूल बंद रहेंगे और आधिकारिक नोटिस के अनुसार पटना के स्कूल 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी, 2023 तक बंद रखे जाने की योजना है। उत्तर भारत में कई शहरों पर शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

Bihar Patna School Closed: बिहार के इन शहरों में बढ़ी स्कूल की छुट्टी, शीतलहर के चलते जारी हुए ये आदेश

Bihar School Closed News Today in Hindi 2022: बहुत ज्यादा ठंड के कारण पटना में बिहार के स्कूल बंद रहेंगे। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पटना के स्कूल 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे और पटना जिलाधिकारी की ओर से 07 जनवरी 2023 को स्कूल बंद करने के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा पटना डीएम की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में यह कहा गया है, 'जिले में वर्तमान समय में भी शीत लहर और बहुत ज्यादा ठंड का प्रकोप जारी है। इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है।'

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, 'पटना में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए, डीएम ने 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिए हैं।'

अधिकारिक नोटिस में आगे कहा गया है, 'मैं, डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा -144 के तहत पूर्व में जारी आदेश पत्र संख्या का विस्तार करते हुए, मैं 14.01.2023 तक सभी वर्गों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूं।' पटना जिला प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में आगे कहा गया है कि कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच आयोजित होंगी।

इसके अलावा 9 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे और आज जारी आदेश पटना के स्कूलों के लिए है। ऑनलाइन कक्षाएं होने की स्थिति में, छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों की ओर से सूचित किया जाएगा।

उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति के कारण, मुजफ्फरपुर जिला प्रबंधन ने भी कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 7 जनवरी, 2023 तक स्कूल बंद कर दिए थे। IMD ने उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लिए ठंड के मौसम की भविष्यवाणी की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited