Bihar Patna School Closed: बिहार के इन शहरों में बढ़ी स्कूल की छुट्टी, शीतलहर के चलते जारी हुए ये आदेश

Bihar School Closed News Today in Hindi 2022: बहुत ज्यादा ठंड के चलते बिहार के पटना में बिहार के स्कूल बंद रहेंगे और आधिकारिक नोटिस के अनुसार पटना के स्कूल 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी, 2023 तक बंद रखे जाने की योजना है। उत्तर भारत में कई शहरों पर शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

Bihar School Closed News Today in Hindi 2022: बहुत ज्यादा ठंड के कारण पटना में बिहार के स्कूल बंद रहेंगे। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पटना के स्कूल 10वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे और पटना जिलाधिकारी की ओर से 07 जनवरी 2023 को स्कूल बंद करने के संबंध में नया आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा पटना डीएम की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में यह कहा गया है, 'जिले में वर्तमान समय में भी शीत लहर और बहुत ज्यादा ठंड का प्रकोप जारी है। इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है।'

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, 'पटना में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए, डीएम ने 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिए हैं।'

End Of Feed