रो देंगे आप! Gaya में आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने की ICU में शादी, 2 घंटे बाद ही मां ने तोड़ दिया दम

मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बिहार के गया (Gaya) में एक बेटी ने अस्पताल में ही शादी कर ली। बेड में बीमार मां लेटी रही और बेटी उन्हीं के सामने फेरे लेती रही है। डॉक्टरों के सामने ही दुल्हे ने लड़की को वरमाला पहनाई और पंडित मंत्रों के उच्चारण करते रहे।

गया में अस्पताल में ही लड़की ने की शादी (वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

पटना: बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले से एक भावुक कर देने वाली कहानी सामने आई है, जहां आईसीयू में बीमार मां के सामने ही बेटी ने शादी करके उनकी अंतिम विदाई दी। आमतौर पर शादी के बाद मां, बेटी की विदाई करती है, लेकिन यहां बेटी ने उन्हें विदाई है।

मां की अंतिम इच्छा

दरअसल लड़की की मां की तबीयत काफी खराब थी, डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। तभी मां ने बेटी की शादी की इच्छा जता दी। बेटी और दामाद ने वहीं शादी की और फिर आशीर्वाद देने के दो घंटे बाद ही मां की मृत्यु हो गई।

End Of Feed