Bihar Weather Report: बिहार में कोहरा और शीतलहर की मार, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather: बिहार में इन दिनों सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है, लेकिन दिन के समय धूप निकलने से तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में बिहार के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है, लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, एक्टिव पश्चिम विक्षोम ने बिहार में दस्तक दे दी है। आने वाले तीन दिनों में बिहार के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी-
बिहार का मौसम
Bihar Weather: बिहार के मौसम में इन दिनों तेजी से बदलाव हो रहा है। कभी दिन के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है, तो वहीं रात के समय तापमान बढ़ जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में हो रहा यह बदलाव आने वाले समय में सर्दी को बढ़ा देगा। आने वाले समय में बिहार में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। आज 4 दिसंबर सुबह से ही 15 जिलों में कोहरा छाया हुआ है। साथ ही दिन के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। बिहार में पछुआ हवा बहने लगी है। आने वाले समय में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
आज कहां-कहां छाया रहेगा कोहरा ?
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार के 15 जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे बिहार के पूरे 15 जिलों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार, आज 4 दिसंबर बुधवार से बिहार के पटना, दरभंगा, मधेपुरा, वैशाली, कटिहार, जहानाबाद, शेखपुरा, भागलपुर, कैमूर, बक्सर, जमुई, किशनगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
ये भी जानें- UP Weather: यूपी में तेज हवाओं से गिरेगा पारा, इस दिन से शुरू होगी कड़ाके की ठंड
कैसा रहेगा बिहार का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बिहार में मौसम बदलेगा। ज्यादातर जिलों में देर रात और सुबह के समय भारी कुहासा नजर आता है। बता दें कि आने वाले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है, लेकिन अगले तीन दिनों के बाद बिहार में कड़ाके सर्दी पड़ने की संभावना बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से दूर कड़ाके की सर्दी, दिसंबर में भी गुलाबी ठंड का दौर जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
बिहार के मौसम में कब होगा बदलाव ?
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार से सर्दी बढ़ने के आसार हैं। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिससे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पारा नीचे जा सकता है। मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए 15 जिलों में सर्दी बढ़ने के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान को बनाया निशाना
Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
Central Government Holiday 2025: केंद्रीय कर्मचारियों को 2025 में मिलेंगी ये छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
Naresh Balyan: AAP विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited