पहले दिया महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 5-10 लाख रुपये का ऑफर, फिर किया Crime Patrol स्टाइल में फ्रॉड, तीन जालसाज गिरफ्तार

Nawada Crime: नवादा में साइबर जालसाज ने महिलाओं को गर्भवती बनाने के लिए ग्राहक शुक्ल के तौर पर मोटी रकम देने का झांसा देते हुए युवाओं के साथ ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Bihar Police.

नवादा में ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बिहार में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अपराधियों द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आया है। यहां बिहार पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए "ग्राहक शुल्क" के रूप में मोटी रकम का झांसा देकर युवकों को ठग रहे थे। पुलिस को इन तीनों का किसी बड़े गिरोह के साथ संबंध होने का संदेह भी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

नवादा में युवाओं को ठगने का नया तरीका

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिंस राज, भोला कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है। तीनों पर एक बड़े गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। नवादा के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इमरान परवेज ने कहा, "साइबर पुलिस थाने को मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया गया और तीन लोगों-प्रिंस राज, भोला कुमार और राहुल कुमार-को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए ‘ग्राहक शुल्क’ के रूप में मोटी रकम का वादा करके युवकों को लुभाते थे। आरोपी नादरीगंज थाना क्षेत्र के तहत कौरा गांव से इस गिरोह का संचालन कर रहे थे।"

सोशल मीडिया से युवाओं को लुभाते थे आरोपी

अधिकारी के मुताबिक, जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी, जिन पर साइबर जालसाजों के एक गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है, सोशल मीडिया मंच पर विज्ञापन पोस्ट करते थे, जिसमें निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले में ‘ग्राहक शुल्क’ के रूप में मोटी रकम की पेशकश की जाती थी।

उन्होंने कहा, "आरोपी ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ वेबसाइट चला रहे थे, जिसके जरिये वे संभावित ग्राहकों को लुभाते थे। वे ग्राहकों को नि:संतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले 5-10 लाख रुपये की पेशकश करते थे। गर्भधारण की कोशिश असफल होने की स्थिति में भी ग्राहकों को 50,000 रुपये देने का वादा किया जाता था।"

अधिकारी के अनुसार, "शुरुआत में, वे फंसे हुए लोगों (संभावित ग्राहकों) के पैन और आधार कार्ड विवरण एकत्र करते थे। बाद में, वे पंजीकरण और होटल बुकिंग के नाम पर उनसे पैसा इकट्ठा करते थे।" उन्होंने बताया कि आरोपी कम उम्र के पुरुषों को लक्षित करते थे और एक बार झांसे में फंसने के बाद उन्हें बदनाम करने की धमकी देते हुए उनसे पैसे ऐंठते थे। अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited