पहले दिया महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 5-10 लाख रुपये का ऑफर, फिर किया Crime Patrol स्टाइल में फ्रॉड, तीन जालसाज गिरफ्तार

Nawada Crime: नवादा में साइबर जालसाज ने महिलाओं को गर्भवती बनाने के लिए ग्राहक शुक्ल के तौर पर मोटी रकम देने का झांसा देते हुए युवाओं के साथ ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

नवादा में ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बिहार में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अपराधियों द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आया है। यहां बिहार पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह लोग निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए "ग्राहक शुल्क" के रूप में मोटी रकम का झांसा देकर युवकों को ठग रहे थे। पुलिस को इन तीनों का किसी बड़े गिरोह के साथ संबंध होने का संदेह भी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

नवादा में युवाओं को ठगने का नया तरीका

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिंस राज, भोला कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है। तीनों पर एक बड़े गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। नवादा के पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) इमरान परवेज ने कहा, "साइबर पुलिस थाने को मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया गया और तीन लोगों-प्रिंस राज, भोला कुमार और राहुल कुमार-को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए ‘ग्राहक शुल्क’ के रूप में मोटी रकम का वादा करके युवकों को लुभाते थे। आरोपी नादरीगंज थाना क्षेत्र के तहत कौरा गांव से इस गिरोह का संचालन कर रहे थे।"

सोशल मीडिया से युवाओं को लुभाते थे आरोपी

अधिकारी के मुताबिक, जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी, जिन पर साइबर जालसाजों के एक गिरोह का हिस्सा होने का संदेह है, सोशल मीडिया मंच पर विज्ञापन पोस्ट करते थे, जिसमें निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले में ‘ग्राहक शुल्क’ के रूप में मोटी रकम की पेशकश की जाती थी।

End Of Feed