Buxar: घर में घुस पुलिस ने कल किसानों को पीटा, आज मुआवजे पर मचा संग्राम! क्रोध में काटा बवाल, आगजनी-तोड़फोड़

Buxar Latest News: यह पूरा मामला बनारपुर का बताया जा रहा है, जहां पर बक्सर पुलिस का अमानवीय चेहरा नजर आया। आरोप है कि वे देर रात करीब 12 बजे घर में घुसे थे और लाठियां बरसाने लगे थे।

बिहार के बक्सर में बुधवार को जमकर बवाल हुआ।

Buxar Latest News: बिहार के बक्सर में बुधवार (11 जनवरी, 2023) को जमकर बवाल हुआ। किसानों की कथित पिटाई के मसले पर जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान आक्रोश में पुलिस की वैन को आग लगा दी, जबकि सरकारी वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई।

संबंधित खबरें

दरअसल, यह इस बवाल से एक रोज पहले यानी मंगलवार को किसानों के एक गुट ने अपनी अधिग्रहित की जाने वाली जमीन (चौसा पावर प्लांट के लिए) के लिए बेहतर मुआवजे की मांग उठाई थी और उसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, मगर उन्हें मनमाफिक मुआवजे के बदले कथित तौर पर लाठी खानी पड़ी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed