Buxar: घर में घुस पुलिस ने कल किसानों को पीटा, आज मुआवजे पर मचा संग्राम! क्रोध में काटा बवाल, आगजनी-तोड़फोड़
Buxar Latest News: यह पूरा मामला बनारपुर का बताया जा रहा है, जहां पर बक्सर पुलिस का अमानवीय चेहरा नजर आया। आरोप है कि वे देर रात करीब 12 बजे घर में घुसे थे और लाठियां बरसाने लगे थे।
बिहार के बक्सर में बुधवार को जमकर बवाल हुआ।
दरअसल, यह इस बवाल से एक रोज पहले यानी मंगलवार को किसानों के एक गुट ने अपनी अधिग्रहित की जाने वाली जमीन (चौसा पावर प्लांट के लिए) के लिए बेहतर मुआवजे की मांग उठाई थी और उसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, मगर उन्हें मनमाफिक मुआवजे के बदले कथित तौर पर लाठी खानी पड़ी।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस कल रात एक किसान के घर में देर रात जा पहुंची और नींद में उन पर लाठियां भांजने लगीं। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खाकी वर्दी में एक-दो लोग लाठियों से कुछ लोगों की पिटाई करते नजर आए।
यह पूरा मामला बनारपुर का बताया जा रहा है, जहां पर बक्सर पुलिस का अमानवीय चेहरा नजर आया। आरोप है कि वे देर रात करीब 12 बजे घर में घुसे थे और लाठियां बरसाने लगे थे।
बिहार में कल देर रात पुलिस वालों ने किसानों को कुछ कदर घर में घुस कर कथित तौर पर पीटा था। (स्क्रीनग्रैब)
समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लोगों ने पावर प्लांट में भी तोड़-फोड़ की है। पुलिस स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रही है और जल्द ही हालात काबू में कर लिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited