बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं, बड़े ऑपरेशन की तैयारी में पुलिस; धरपकड़ में तेजी

Crime in Bihar: बिहार पुलिस अपराध पर शिकंजा कसने के लिए एक्शन मौड में है। पुलिस कुख्यात अपराधियों की स्टेज 4 की लिस्ट तैयार करने में जुटी है। सभी थानों से फरार अपराधियों की टॉप 10 और 20 की लिस्ट मंगवाई गई है। इन अपराधियों पर तीन चरण की कार्रवाई पूरी हो गई है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी को लेकर तैयारी की जा रही है।

Crime

फाइल फोटो

Bihar News: बिहार में अपराध पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से एक्टिव है। सीएम नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। बिहार में बड़े अपराधों को अंजाम देने वाले करीब 6 अपराधी पुलिस के साथ मुठभेढ़ में ढेर हो चुके हैं। इसके बाद भी प्रदेश में अपराध का सफाया करने में बिहार पुलिस जुटी हुई है। सीएम नीतीश कुमार के निर्देशों के तहत पुलिस कुख्यात अपराधियों की स्टेज-4 लिस्ट तैयार करने में जुटी है। ये ऐसे अपराधी है, जिनके कुर्की जप्ती के आदेश हैं। इन अपराधियों की पहचान और उनपर ठोस कार्रवाई करने के लिए एक हाईलेवल बैठक हो चुकी है। जिसमें वांटेड अपराधियों के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई और आगे की कार्ययोजना भी की गई।

कुख्यात अपराधियों के 3 चरण की कार्रवाई पूरी

एडीजी, मुख्‍यालय कुंदन कृष्‍णन ने बताया कि कुख्‍यात अपराधियों पर कार्रवाई के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। इसके अलावा सभी थानों से फेज 4 के फरार अपराधियों की लिस्ट मंगवाई गई। जिसके बाद उस पर पुलिस ने बैठक की। उन्होंने बताया कि हर थाने से आई अपराधियों की लिस्‍ट में टॉप 10 और टॉप 20 की लिस्‍ट भी तैयार की गई है। अब इन कुख्‍यात अपराधियों पर गिरफ्तारी की जाएगी और आगे की कार्रवाई होगी। इसके लिए थाने और एसटीफ की भी मदद ली जाएगी। वहीं गिरफ्तार अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा जो अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है। उनके खिलाफ कुर्की जप्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

अपराधों पर शिकंजा कसने को तैयार पुलिस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार-बार दोहराया है कि बिहार में कानून का राज कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उनकी सरकार गंभीर अपराधों पर शिकंजा कसने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पूरी तरह तत्पर है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर पुलिस को निर्देश भी दिए गए हैं। बिहार पुलिस जल्द ही कुख्यात अपराधियों की लिस्ट के आधार पर उनपर निशाना साधते हुए सघन कार्रवाई शुरू करेगी।

विपक्ष ने अपराधों पर खड़े किए सवाल

गौरतलब है कि बिहार में विपक्ष ने कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए थे। प्रदेश में क्राइम को लेकर विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक खूब हंगामा भी किया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों में बिहार पुलिस की सक्रियता और सख्ती ने जनता के बीच भरोसा कायम किया है। पुलिस अब अपराधियों पर और भी सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है। एडीजी कुंदन कृष्णन ने जानकारी दी कि बहुत जल्द अगला फेज यानी स्टेज 4 एक्शन शुरू किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्कर्ष सिंह author

मैं पिछले 11 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। देश के बड़े मीडिया हाउस में पत्रकारिता का अनुभव रहा है। जीवन में कई महत्वपूर्ण खबरों को ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited