Bharat Bandh: पटना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भारत बंद का बिहार में मिलाजुला असर

Bharat Band: एससी/एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ में देशभर में भारत बंद बुलाया गया। उत्तर भारत में इसका अच्छा खासा असर देखा जा रहा है, जबकि बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया।

पटना में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज।

Police lathi-charge in Patna: बिहार में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है, लेकिन राजधानी पटना से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भाजी। पटना में लाठीचार्ज के अलावा जहानाबाद में पांच प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में बिहार में विभिन्न दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद का कई हिस्सों में असर देखने को मिला।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने पटना में लाठीचार्ज किया। बता दें, बिहार में केंद्रीय कॉन्स्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) कई जिलों में पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सिपाही पद के लिए बुधवार को भर्ती परीक्षा भी आयोजित कर रहा है।

सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 (एनएच-83) पर यातायात अवरुद्ध किया और इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हुई। जहानाबाद नगर थाना के अवर निरीक्षक हुलास बैठा ने पत्रकारों को बताया, "ऊंटा मोड़ के पास एनएच-83 पर यातायात अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे पांच प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।" उन्होंने बताया कि बाद में सभी प्रदर्शनकारियों को एनएच-83 से हटाकर यातायात बहाल किया गया, हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प भी हुई।
End Of Feed