Bihar : बैंड बाजा पार्टी के साथ अपराधियों के घर पहुंच रही पुलिस, चिपका रही इश्तहार

गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर फरार बदमाशों को सरेंडर करने को कहा है। सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

बिहार पुलिस का अभियान

Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। गोपालगंज जिला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे टॉप-100 अपराधियों की सूची बनाई है और ढोल-नगाड़ों के साथ अनोखे तरीके से अपराधियों के घर-घर जाकर इश्तहार चश्पा कर रही है और अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

विशेष टीम कर रही छापेमारी

इसके अलावा कोर्ट से आदेश निर्गत कराकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने में जुटी है। पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाकर विशेष छापेमारी भी कर रही है। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के नैन मटिहानी गांव में 5 अक्तूबर 2022 को मकसूद नट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के इस मामले में मीरगंज थाने में मृतक के भाई मल्लू नट ने 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed