Gopalganj News: शराब तस्करों को जेल भेजना पड़ा महंगा, चौकीदार को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज के बैकुंठपुर में तैनात चौकीदार की शराब तस्करों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए बताया कि चौकीदार ने कुछ समय पहले शराब तस्करों को जेल भिजवाया था, जिसका बदला लेने के लिए यह वारदात हुई-

सांकेतिक फओटो

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक चौकीदार को शराब तस्करों को जेल भेजने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने बुधवार को चौकीदार की हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दावा किया कि जेल भेजने के प्रतिशोध में शराब तस्करों ने चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

शादी समारोह से घर लौट रहा था चौकीदार

दरअसल, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में तैनात चौकीदार झमिंद्र राय का शव मंगलवार को सोनवलिया गांव के पास से बरामद किया गया था। राय एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते मे अपराधियों ने उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

End Of Feed