Bihar News: नए साल में ड्रोन यूनिट का होगा गठन, हाईटेक बनेगी बिहार पुलिस

बिहार पुलिस अब अपराधियों पर नकेस कसने वाली है। बिहार में अपराधियों और तस्करों पर अब ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में ड्रोन पुलिस यूनिट गठित की जाएगी और पुलिस को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बिहार पुलिस हाईटेक बनेगी (फोटो साभार - ट्विटर)

Bihar News: नए साल में बिहार पुलिस और हाईटेक नजर आएगी। अब तक प्रदेश में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब पुलिस विधि-व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक नियंत्रण तक ड्रोन की मदद लेगी। अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी, रेकी आदि में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, राज्य के सभी जिलों में ड्रोन पुलिस यूनिट का गठन करने की योजना बनाई गई है। यह यूनिट खासकर दियारा इलाके में शराब और बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती पर भी ड्रोन की मदद से नजर रखेगी। पुलिस का विशेष कार्य बल (एसटीएफ) इसकी नोडल एजेंसी होगी।

पुलिस को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

बिहार में अब ड्रोन की मदद से अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। इन अपराधियों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में ड्रोन पुलिस यूनिट होगी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस आवश्यकता के मुताबिक जल्द ही ड्रोन की खरीददारी करेगी। ड्रोन संचालन के लिए पुलिस को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। अलग-अलग वजनों के ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया जाएगा।

End Of Feed