Bihar Police Insurance: पुलिसकर्मियों को 2.30 करोड़ का दुर्घटना बीमा कवर, जानें रिटायरमेंट पर मिलेगा कितना लाभ
Bihar Police Insurance: बिहार के पुलिसकर्मियों को अब ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत पर 2.30 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा। वहीं प्राकृतिक मृत्यु होने पर 20 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके अलावा रिटायर कर्मियों को विशेष वेतन पैकेज का लाभ दिया जाएगा।
बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुआ समझौता
Bihar Police Insurance: बिहार के पुलिसवालों को अब लगभग 2.30 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। बिहार पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि यदि उसके किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2.30 करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। बिहार पुलिस ने इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
ये भी पढ़ें - Mathura: जन्माष्टमी पर 20 घंटे खुला रहेगा कृष्ण जन्मस्थान मंदिर, आज से शुरू होंगे जन्मोत्सव के कार्यक्रम
नेचुरल डेथ पर मिलेंगे 20 लाख
अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया, “सेवारत कर्मियों के लिए मुफ्त जीवन बीमा लाभ तैयार किया गया है। प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 20 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसमें आत्महत्या भी शामिल होगी।” उन्होंने बताया “ ड्यूटी के दौरान कर्मियों के लिए दुर्घटनावश मृत्यु होने पर बीमा लाभ 2.30 करोड़ रुपये तक होगा। यदि किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 1.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बीमा लाभ मिलेगा।” उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्मिक दिव्यांग हो जाता है तो उसे 1.50 करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें - Lucknow Traffic Advisory: सिपाही भर्ती परीक्षा आज, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; घर से निकलने से पहले चेक करें Route
रिटायर कर्मियों को विशेष वेतन पैकज
गंगवार ने कहा कि पहली बार बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी विशेष वेतन पैकेज का लाभ दिया जाएगा। पुलिस ने एक बयान में कहा कि बीमा प्रावधानों में ड्यूटी के दौरान दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में कर्मियों की बेटियों की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा भी शामिल है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited