होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bihar Police Insurance: पुलिसकर्मियों को 2.30 करोड़ का दुर्घटना बीमा कवर, जानें रिटायरमेंट पर मिलेगा कितना लाभ

Bihar Police Insurance: बिहार के पुलिसकर्मियों को अब ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत पर 2.30 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिलेगा। वहीं प्राकृतिक मृत्यु होने पर 20 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके अलावा रिटायर कर्मियों को विशेष वेतन पैकेज का लाभ दिया जाएगा।

Bihar PoliceBihar PoliceBihar Police

बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुआ समझौता

Bihar Police Insurance: बिहार के पुलिसवालों को अब लगभग 2.30 करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। बिहार पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि यदि उसके किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2.30 करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। बिहार पुलिस ने इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

नेचुरल डेथ पर मिलेंगे 20 लाख

अतिरिक्त महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने बताया, “सेवारत कर्मियों के लिए मुफ्त जीवन बीमा लाभ तैयार किया गया है। प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 20 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसमें आत्महत्या भी शामिल होगी।” उन्होंने बताया “ ड्यूटी के दौरान कर्मियों के लिए दुर्घटनावश मृत्यु होने पर बीमा लाभ 2.30 करोड़ रुपये तक होगा। यदि किसी कर्मी की ड्यूटी के दौरान हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 1.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बीमा लाभ मिलेगा।” उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्मिक दिव्यांग हो जाता है तो उसे 1.50 करोड़ रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा।

End Of Feed