Bihar Politics : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर फूटा गुस्सा, कहा - '2024 में फिरंगियों को भेजेंगे बांग्लादेश'
Bihar Politics : पटना के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शिरकत की थी। बिहार में वर्तमान सियासी हालात पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने एक के बाद एक कई हमले किए।
अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार पर पटना में हमला बोला। (सांकेतिक चित्र)
Bihar Politics : बिहार में भी इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हैं। जहां एक ओर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) देश भर में विपक्ष को एकजुट करने का प्रयत्न कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर BJP नीतीश और तेजस्वी (Tejashwi Yadav) की जोड़ी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इस बार ताजा बयान सामने आया है केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) का, जिन्होंने नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी को फिरंगी करार दिया और कहा है कि "सभी फिरंगी 2024 में बांग्लादेश भेजे जाएंगे।" पटना के कार्यक्रम में आह्वान करते हुए वे कार्यक्रम में मौजूद लोगों से बोले कि "बिहार की 40 सीटों पर इस बार फिरंगी शासन का पर्दाफाश करें।"
केंद्रीय मंत्री बोले, 'सुनिए सभी फिरंगी...'
पटना के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने शिरकत की थी। बिहार में वर्तमान सियासी हालात पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने एक के बाद एक कई हमले किए उन्होंने कहा कि, सुनिए सभी फिरंगी 2024 में हम (भाजपा) आपको बांग्लादेश भेज देंगे और 2025 में नेपाल बॉर्डर से दूर भेज देंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ बेहद आक्रामक अंदाज में भाषण देते हुए नजर आए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का तंज
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने सभा मौजूद लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि, आपको याद है 2014 में नीतीश कुमार ने कहा था कि वे बीजेपी से हाथ मिलाने के बजाय मिट्टी में मिल जाना पसंद करेंगे। पांच साल तक तो वे भाजपा के साथ रहे, लेकिन अब हम लोग उस मिट्टी की तलाश कर रहे हैं जहां वे मिलेंगे। लोग आपको मिट्टी में मिलाएंगे (यानि राजनीतिक रूप से खत्म करेंगे) और वे भी इस बात को समझ चुके हैं कि हम (बीजेपी) उन्हें मिट्टी में मिला रहे हैं (राजनीतिक तौर पर खत्म कर रहे है)।
'नीतीश कुमार को सिखाना चाहिए सबक'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'राजद के लिए भाजपा को धोखा देने के बाद नीतीश कुमार के पॉलिटिकल करियर को खत्म करने का समय है। तंज कसते हुए उन्होंने ये भी कहा कि 'एक ओर बीजेपी है जो कभी यू-टर्न नहीं लेती वहीं, दूसरी तरफ नीतीश कुमार यू-टर्न के बाद यू-टर्न लेते हैं। नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा दिया है और अब समय है कि उन्हें एक सबक सिखाया जाना चाहिए।' सम्राट चौधरी का कहना है कि भाजपा ने कई बार नीतीश कुमार का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री के आश्वासन दिए जाने के बाद भी धोखा दिया कि वे बिहार के सीएम बने रहेंगे। अब भाजपा कार्यकर्ताओं को बदला लेना है। आगे वे बोले कि "मैं बस इतना ही कहूंगा कि मिट्टी में मिला देंगे।"
सीएम नीतीश ने दी प्रतिक्रिया
सम्राट चौधरी के हमले के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि यदि बिहार के बीजेपी अध्यक्ष ऐसा कह रहे हैं तो उन्हें ऐसा करने के लिए कहें। इन शब्दों का प्रयोग करने वालों के पास दिमाग नहीं होता है, वे जैसा चाहे वैसा करें। मीडिया से उन्होंने पूछा कि क्या आपने ऐसे शब्द कहते कभी मुझे सुना ?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited