Prashant Kishor News: रिहा हो गए प्रशांत किशोर, मिल गई बिना शर्त जमानत

Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर को बिना शर्त की जमानत मिल गई है। बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए उनका अनशन जारी रहेगा। जब तक न्याय नहीं मिल जाता, कोई भी ताकत मुझे नहीं झुका सकती।

प्रशांत किशोर को मिल गई बेल (फोटो @PKDigitalVahini)

Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर रिहा हो गए हैं। प्रशांत किशोर को बिना शर्त की जमानत मिल गई है। पुलिस प्रशांत किशोर को जेल से निकलकर थाने ले गई थी और प्रशांत किशोर को थाने से छोड़ दिया गया।

जेल से बाहर आकर क्या बोले प्रशांत किशोर

बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 घंटे पहले, बिहार पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई थी। अदालत ने मेरी मांग स्वीकार कर ली और मुझे बिना शर्त जमानत दे दी। लोगों की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह लोगों के लिए हमारे द्वारा किए गए विरोध का प्रभाव है। पहले मुझे पुलिस के अनुसार सशर्त जमानत दी गई, लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया और जेल जाने के लिए तैयार था। पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई, लेकिन उनके पास मुझे वहां रखने के लिए कोई दस्तावेज नहीं थे और तब तक अदालत का अंतिम आदेश आ गया। अदालत ने हमारी मांग का संज्ञान लिया और बिना शर्त जमानत दे दी।

End Of Feed