Banka Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कांवड़ियों को रौंदा, 6 की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव-आगजनी

Banka Road Accident: बांका जिले में नगरडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कांवड़ियों की भीड़ को रौंदते हुए फरार हो गई। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और उनकी गाड़ी भी जला दी। इलाके में शांति व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

accident

बांका में दर्दनाक हादसा

Banka Road Accident: बिहार के बांका जिले में शुक्रवार देर शाम भीषण हादसा हो गया। जहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कांवड़ियों की भीड़ को रौंद डाला और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई और दर्जन भर श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास के गांव के ग्रामीण उग्र हो गए। गुस्साई भीड़ ने आगजनी और पथराव किया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कई घंटों बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ज्येष्ठ गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे कांवड़िए

यह घटना बांका के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास की है। कांवड़ियों की भीड़ सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर ज्येष्ठ गौर नाथ महादेव मंदिर जा रही थी। इस दौरान इंग्लिश मोड़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कांवडियों की भीड़ में जा घुसी और उन्होंने रौंदते हुए फरार हो गए। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। ये सभी बांका जिले के ही रहने वाले थे।

ये भी पढ़ें - NCR में नया शहर बसाने का रास्ता साफ, 226 गांवों की किस्मत का खुलेगा ताला; न्यू नोएडा में इतने लाख लोग करेंगे राज

गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

इस दर्दनाक हादसे के बाद आसपास के गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। साथ ही पुलिस की 112 गाड़ी में आग लगा दी। पथराव के कारण एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। गुस्साई भीड़ ने एंबलुेंस को भी नहीं छोड़ा और उसके साथ ही तोड़फोड़ की। जिससे माहौल में तनाव और भी बढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी और बांका एसडीओ अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची औरर उग्र उपद्रवियों को खदेड़ कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए बांका भेजा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited