बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, RJD के प्रदेश महासचिव को मारी गोली; गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
बिहार में हवाई अड्डे पर टहल रहे आरजेडी नेता को अपराधियों ने गोली मारी। घटना तब की है, जब वह टहलने के लिए गए थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए-
बिहार में RJD नेता पर चली गोली
- RJD लीडर पर चली गोली
- अस्पताल में भर्ती
- नेता की हालत गंभीर
Bihar News: बिहार में अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही मुंगेर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर गोलियों की बरसात कर दी। एक गोली पंकज यादव के बांये सीने में जा लगी है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हवाई अड्डे पर टहलने के दौरान लगी गोली
पंकज यादव हर दिन की तरह हवाई अड्डे में टहल रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने अचानक गोलियां चला दी। जान बचाने के क्रम में एक गोली उन्हें लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही सफिया सराय, कासिम बाजार और कोतवाली की पुलिस पहुंच कर मामले की छान बीन में जुटी है।
पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद स्थानियो लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अभी वह खतरे से बाहर है, लेकिन, हालात गंभीर बताई जा रही है। पुलिस जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि पैसे के लेनदेन में यह गोली मारी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited