बिहार खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट का लोकार्पण, खिलाड़ियों को होगा फायदा

बिहार खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट का आज से शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर नालन्दा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशलेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

bihar (3).

बिहार खेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट का लोकार्पण

बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर की आधिकारिक वेबसाइट (www.bsur.bihar.gov.in) का लोकार्पण आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को हुआ। वेबसाइट का लोकार्पण बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के प्रशासनिक भवन, द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नालन्दा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कौशलेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, भा०प्र० से० (से०नि०) ने की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव रजनी कान्त, भा०प्र०से० (से०नि०), निशिकान्त तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-संकायाध्यक्ष एवं मुकेश सम्राट, वित्त पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

यह वेबसाइट विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रदान करेगी और छात्रों, अभिभावकों तथा खेल जगत से जुड़े सभी हितधारकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इस पहल से विश्वविद्यालय की डिजिटल उपस्थिति सुदृढ़ होगी और पारदर्शिता एवं सूचना के त्वरित प्रवाह को बढ़ावा मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited