बिहार STF को मिली बड़ी कामयाबी, पिस्तौल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़; बॉडी सहित अन्य उपकरण बरामद

बिहार एसटीएफ ने मुंगेर में एक अवैध पिस्तौल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में घर के मालिक बताए जा रहे दो व्यक्तियों को अपराध में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

(सांकेतिक फोटो)

मुंगेर: कोलकाता और बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) द्वारा बिहार के मुंगेर जिले में एक संयुक्त अभियान में एक पिस्तौल निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया गया है। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बलों ने बुधवार रात तारापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाजीपुर में एक घर में संयुक्त रूप से छापेमारी की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घर के अंदर एक गुप्त भूमिगत कक्ष का पता लगाया जहां अत्याधुनिक हथियार बनाए जाते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सात एमएम की पिस्तौल की छह बॉडी, पिस्तौल की छह बट और एक ड्रिलिंग मशीन के अलावा आग्नेयास्त्र (Firearms) बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण बरामद किये हैं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में घर के मालिक बताए जा रहे दो व्यक्तियों को अपराध में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed