Bihar Tazia: जब ताजिया में लाठी लेकर उतर गए तेज प्रताप यादव, देखते रह गए लालू-राबड़ी

Bihar Tazia: जब ताजिया का जूलूस चल रहा था, तब तेज प्रताप यादव खुद लाठी लेकर जुलुस में घुस गए। जिसके बाद वहां मौजूद हैरान रह गए। लालू के लाल ने जुलुस में खुद ही लाठियों से करतब दिखाना शुरू कर दिया।

Bihar Tazia: अपने अलग अंदाज के लिए जाने, जाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को भी कुछ ऐसा ही किया। लालू यादव ने मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाली ताजिया को अपने घर पर आमंत्रित किया और वहां खुद सभी का स्वागत किया। इस दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिला।

संबंधित खबरें

जब तेज प्रताप ने उठाई लाठी

संबंधित खबरें

दरअसल जब ताजिया का जूलूस चल रहा था, तब तेज प्रताप यादव खुद लाठी लेकर जुलुस में घुस गए। जिसके बाद वहां मौजूद हैरान रह गए। लालू के लाल ने जुलुस में खुद ही लाठियों से करतब दिखाना शुरू कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed