बिहार में शिक्षकों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, प्लस टू शिक्षकों में होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

Bihar Teachers Vacancy: सीएम नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द बहाली शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बिहार में शिक्षकों की होगी बहाली

Bihar Teachers Vacancy: बिहार सरकार शिक्षकों को जल्द ही एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा विभाग से स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बहाली शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर में नई शिक्षक बहाली का विज्ञापन भी जारी किया जा सकता है।

बता दें, गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द बहाली शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

लोक सेवा आयोग के जरिए होगी भर्ती

सूत्रों के मुताबिक, शिक्षकों की भर्ती लोक सेवा आयोग के जरिए होगी। इसके अलावा सीएम ने शिक्षा मंत्री को निर्देश दिए हैं कि बीपीएससी की तरफ से वर्तमान शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों के नियोजन की तैयारी शुरू की जाए। इसके अलावा शिक्षक नियोजन में बीएड डिग्री धारकों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें, शिक्षक दिवस के अवसर पर एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गई थी।

End Of Feed