Bihar Train Accident : बक्सर में साल का दूसरा बड़ा रेल हादसा, जानें कब-कब ट्रेन दुर्घटनाओं से दहल उठा देश

Bihar Buxar Train Accident: बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हालांकि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। हेल्पलाइन नंबर 03612674857 जारी किया गया है। जानें देश में कब-कब बड़े रेल हादसे हुए।

Bihar Train Accident : बक्सर में साल का दूसरा बड़ा रेल हादसा, जानें कब-कब ट्रेन दुर्घटनाओं से दहल उठा देश

North East Express Accident Latest Update: बिहार में बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर के पास बुधवार रात दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पट्ररी से उतर गई, जिससे छह बोगियां पलट गई। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।

10 ट्रेनें रद्द, 21 के रूट चेंज हालांकि इस हादसे के बाद 10 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। जबकि 21 ट्रेनों के रुट चेंज कर दिए गए हैं। वहीं, हादसे को लेकर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कामाख्या रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ए.के. सिन्हा ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कामाख्या रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पलाइन नंबर (03612674857) जारी किया गया है। आप इस हेल्पलाइन नंबर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा भी बिहार में

बता दें देश का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा रेल हादसा भी बिहार में हुआ था। करीब 42 साल पहले 6 जून, 1981 में सहरसा-मानसी रेलखंड के धमारा घाट के पुल संख्या 51 पर हुई थी, जिसमें करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें इस दर्दनाक हादसे में नौ में से सात डिब्बे पटरी से उतर कर नदी में गिर गए थे। हालांकि सरकारी आंकड़े के हिसाब से 300 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना था कि इस रेल हादसे में करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

20 अगस्‍त, 1995 फिरोजाबाद रेल हादसा

करीब 28 साल पहले फिरोजाबाद रेल हादसे में भी सैंकड़ो से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। यह रेल हादसा तब हुआ जब, फिरोजाबाद के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी कालिंदी एक्‍सप्रेस से टकरा गई थी, जिससे 400 लोगों की जान चली गई थी।

End Of Feed