भीषण गर्मी में घंटों की देरी से चल रही बिहार जाने वाली ट्रेनें, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर की शिकायत
बिहार समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस उमस भरी गर्मी में बिहार जाने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं और अब उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है।
बिहार में ट्रेनें लेट
Biahr Train Late: बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच ट्रेनों से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। यहां कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं और अपने गंतव्य पर भी देरी से पहुंच रही हैं। जिस कारण यात्रियों को गर्मी के मौसम में सफर करने में दिक्कत हो रही है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। उमस भरी गर्मी में ट्रेनों के लेट होने की वजह से लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर रेलवे के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है और ट्रेन को तय समय पर चलाने की बात भी कही है।
उमस भरी गर्मी में ट्रेनें लेट
बिहार जाने वाली जो ट्रेनें लेट हो रही हैं, उनमें लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन और देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। देहरादून से मुजफ्फरपुर आने यह ट्रेन देरी से अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। जिसकी वजह से शनिवार को मुजफ्फरपुर से देहरादून के लिए जाने वाली ट्रेन भी 10 घंटे बाद रवाना हुई। यह ट्रेन सुबह 9 बजे खुलने की जगह शाम 7:30 बजे रवाना हुई। वहीं 01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन भी 9 घंटे लेट गंतव्य पर पहुंची। जिसके कारण 01043 समस्तीपुर से मुंबई के लिए ट्रेन 19 घंटे लेट हो गई।
ये भी पढ़ें - Rajasthan: अजमेर रेलवे स्टेशन के पास मार्केट में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
लेट होने वाली ट्रेनों में 04073 स्पेशल ट्रेन के अलावा ट्रेन नंबर 15706, 04060, 02563, 12408, 14673, 04973 भी शामिल थी। इनमें 04073 स्पेशल ट्रेन 11 घंटे लेट थी। ट्रेन नंबर 15706, 04060, 02563 तीन घंटे लेट अपने गंतव्य पर पहुंची। वहीं ट्रेन नंबर 12408, 14673, 04973 चार घंटे लेट हो गई। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों के भी लेट में पहुंचने से यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेन लेट होने से कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और परेशानी जाहिर की। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर रेलवे के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। एक अख्तर खान नाम के यात्री ने 02563 ट्रेन को अपने निर्धारित समय पर चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गर्मी में ट्रेन लेट होने से सभी यात्री परेशान हो रहे हैं, इसलिए ट्रेन को स्टेशन पर अधिक देर तक न रोका जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited