भीषण गर्मी में घंटों की देरी से चल रही बिहार जाने वाली ट्रेनें, यात्रियों ने सोशल मीडिया पर की शिकायत

​​बिहार समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस उमस भरी गर्मी में बिहार जाने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं और अब उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है।

बिहार में ट्रेनें लेट

Biahr Train Late: बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच ट्रेनों से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। यहां कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं और अपने गंतव्य पर भी देरी से पहुंच रही हैं। जिस कारण यात्रियों को गर्मी के मौसम में सफर करने में दिक्कत हो रही है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। उमस भरी गर्मी में ट्रेनों के लेट होने की वजह से लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर रेलवे के आला अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है और ट्रेन को तय समय पर चलाने की बात भी कही है।

उमस भरी गर्मी में ट्रेनें लेट

बिहार जाने वाली जो ट्रेनें लेट हो रही हैं, उनमें लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन और देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। देहरादून से मुजफ्फरपुर आने यह ट्रेन देरी से अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। जिसकी वजह से शनिवार को मुजफ्फरपुर से देहरादून के लिए जाने वाली ट्रेन भी 10 घंटे बाद रवाना हुई। यह ट्रेन सुबह 9 बजे खुलने की जगह शाम 7:30 बजे रवाना हुई। वहीं 01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन भी 9 घंटे लेट गंतव्य पर पहुंची। जिसके कारण 01043 समस्तीपुर से मुंबई के लिए ट्रेन 19 घंटे लेट हो गई।

End Of Feed