Bihar Violence: उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, ये किसी ने जानबूझकर किया है, बोले नीतीश कुमार
Nitish Kumar on Bihar Violence: रामनवमी के दौरान बिहार के सासाराम और नालंदा में जमकर हिंसा हुई। इस पर शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार के सासाराम और नालंदा में गुरुवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि सासाराम और नालंदा में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं और भारी संख्या में बलों की तैनाती भी बरकरार रखी गई है। रोहतास के जिला मुख्यालय सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बिहार शरीफ में, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का मुख्यालय है, हिंसा के सिलसिले में 27 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज कुमार ने गुरुवार शाम को हुई झड़पें फिर को रोकने के लिए धारा-144 लागू कर दी थी। एसडीएम ने बताया था शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पत्थरबाजी की थी जिसमें दो पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहार शरीफ में भी गगन दीवान, मंसूर नगर और नबी नगर में झड़पें होने के बाद धारा-144 लागू कर दी गई थी। यहां हुई झड़पों में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई दुकानों तथा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, कुएं में डूबने से 8 लोगों की मौत; मूर्ति विसर्जित करने के लिए साफ कर रहे थे कुआं

भारत ने अमेरिका के लिए रेड कारपेट बिछाया, हमें बदले में मिला टैरिफ; स्टारलिंक पर राघव चड्डा ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल

झारखंड के पलामू में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक; जानें क्या है मामला

10 रुपये मिलेगा भरपेट खाना, हरियाणा में खुलेंगी 600 नई अटल श्रमिक किसान कैंटीन; CM सैनी ने बताया प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited