Bihar Weather: बिहार में जल्द बदलेगा मौसम, दिन-रात पड़ेगी कड़ाके की ठंड; IMD ने दिया अपडेट

Bihar Weather Updates: बिहार में सुबह-शाम ठंड पड़ रही है, लेकिन जल्द ही बिहार में पूरे दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Updates: बिहार में दूसरे राज्यों की अपेक्षा ठंड पड़ रही है, लेकिन इस बार अब तक सामान्य से कम ही ठंड पड़ी है। नवंबर खत्म होने में महज सात दिनों का वक्त बचा है, लेकिन कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। आईएमडी ने बताया कि बीते दिन बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, अगले तीन दिनों तक तापमान सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के उत्तरी और पूर्वी भाग में कोहरे का असर दिखेगा।

अधिकतम तापमान में वृद्धि

मौसम विभाग ने बताया कि बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पटना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है। भागलपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा।

जल्द ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बता दें कि कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है। कश्मीर के ऊपरी इलाके में बर्फ पड़ रही है, जिस वजह से बिहार में पशुआ हवा चल रही है। पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम के वक्त ठंड रही है, लेकिन दिन में धूप निकलने के बाद गर्मी का एहसास हो रहा है। बता दें कि बिहार के 10 जिलों में कोहरा छाए रहने को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।

End Of Feed