Bihar weather: बिहार में मॉनसून मेहरबान, भारी बारिश का अलर्ट; मेघगर्जन के साथ गिरेगी बिजली

Bihar weather: बिहार में मॉनसून का दौर जारी है। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उसम से राहत मिली है। लेकिन, अभी भी कई जिलों में लोगों को भारी बारिश का इंतजार है। मंगलवार सबसे ज्यादा बारिश सीवान में दर्ज की गई है। आइए जानें आज कैसा रहेगा मौसम-

बिहार का मौसम

Bihar weather: बिहार में पिछले कई दिनों से मॉनसून एक्टिव है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। जून के महीने में कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन, कई जगहों पर आज भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, जुलाई के शुरुआत से ही पूरे बिहार में मॉनसून की बारिश हो रही है। मॉनसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कल मंगलवार को बिहार के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार पटना में 12.4 mm की बारिश दर्ज की गई है। वहीं पटना के अलावा मोतिहारी में 118.3 mm की बारिश हुई है। विभाग ने आज पटना सहित कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में पटना सहित अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग ने आज मधुबनी, सीवान, सीतामढ़ और बक्सर में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। इसके साथ ही इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में आंधी और वज्रपाद गिरने के भी आसार हैं। पटना समेत कई इलाकों में हफ्ते भर के लिए अलर्ट लगा दिया गया है।

कैसा रहेगा जुलाई का माह

End Of Feed