बिहार में गर्मी ने मचाई हाय तौबा, मानसून दे रहा धोखा; 19 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में कई जिलों में बारिश हो रही तो कई जगहों पर लू से अभी भी लोगों का हाल बेहाल है। पटना समेत कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मंगलवार को कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। आइए जानें आज का मौसम-

बिहार में आज का मौसम

मुख्य बातें
  • 19 जिलों मेंं बारिश के आसार
  • औरंगाबाद का पारा 41.5°C
  • कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Today: बिहार के मौसम में अब बदलाव होना शुरू हो गया है। हालांकि, अभी तक बिहार में मॉनसून पूरी तरह एक्टिव नहीं है, जिससे बिहार के ज्यादातर जिलों में लोग उमस भरी गर्मी और लू से परेशान हैं। लेकिन, कल मंगलवार को यहां पटना सहित कई जिलों में हल्की बारिश तो हुई है। लेकिन, इससे गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज बिहार के 19 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं उमस भरी गर्मी पड़ रहे जिलों में भी आज लोग हल्की बारिश से राहत मिल सकेगी। इस दौरान ज्यादातर जिलों का तापमान 35 डिग्री के करीब बना रहेगा।

आज कैसा रहेगा मैसम

बिहार के आज 26 जून को अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक सभी जिलों में हल्की बारिश होगी। धीरे- धीरे मॉनसून यहां एक्टिव हो रहा है। वहीं आज पूर्वी चंपारण सहित सीतामढ़ी में भारी बारिश होने की संभावना है। जिससे लू और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

End Of Feed