बिहार: मानसून दिखाने लगा असर, पटना सहित इन 17 जिलों को बारिश से मिलेगी राहत
राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाके में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है। जानिए आज का मौसम अपडेट।
Bihar Weather and Rain update
Bihar Weather News: उत्तर भारत के राज्यों में मानसून का आगमन हो चुका है। दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बिहार में भी मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 17 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाके में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें- राहत के साथ आफत भी लाया मानसून, देश के इन राज्यों में जमकर मचाई तबाही
संबंधित खबरें
इससे अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। पिछले पखवाड़े से जारी गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल सकती है। रविवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताकर राहत के संकेत दिए हैं।
बादलों की रहेगी आवाजाही
मौसम विभाग के अनुसार, पटना और इसके आसपास के इलाकों में पूरे दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून राज्य में अपनी निश्चित गति से आगे बढ़ रहा है। हालांकि अभी भी उमस बरकरार है लेकिन मानसून अपना असर दिखा रहा है। पटना, लखीसराय, नालंदा सहित कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
ये दो जिले सबसे गर्म रहे
पिछले 24 घंटे में राज्य का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद और रोहतास रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वैशाली का 37 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 36 डिग्री रहा। वहीं, गया का अधिकतम तपमान म38.1 डिग्री, नवादा का 37.4 डिग्री, नालंदा का 37.5 डिग्री, भागलपुर का 37.2 डिग्री, और शेखपुरा का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited