Bihar Weather Update: बिहार में अभी और सताएगी गर्मी! इन शहरों का बढ़ा AQI; जानें सर्दी को लेकर IMD का अपडेट

Bihar Weather Update: बिहार में नवंबर महीने में गर्मी और उमस बनी रहेगी। ठंड दिसंबर से शुरू होगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड में देरी हो रही है। इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है। राज्य के सात जिलों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। मुजफ्फरपुर में सबसे ज़्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया है।

बिहार का मौसम

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्का ठंड और दिन के समय कहीं-कहीं बादल छाए रहते हैं। लेकिन, मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में घना कोहरा छाया रहने वाला है। विभाग ने सोमवार को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं मैदानी भागों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। पश्चिम विक्षोम की वजह से सर्दियों में देरी हो रही है। वहीं राज्य में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर है। वहीं सर्दियों के लिए अभी बिहार को इंतजार करना होगा। विभाग के अनुसार बिहार में दिसंबर माह से ठंड की शुरुआत हो सकती है।

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क बना रहने वाला है। इस सप्ताह भी बिहार में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। वहीं पटना, भागलपुर, गया, भुजफ्फरपुर और पूर्णिया समेत कई जिलों में का मौसम शुष्क ही बना रहने वाला है। इस बार बिहार में मॉनसून की दस्तक भी देरी से हुई थी।

बिहार में प्रदूषण का स्तर

End Of Feed