बिहार में सर्दी की शुरुआत, सुबह के वक्त कोहरा और हल्की ठंड का एहसास; जानें छठ पर कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather Update: बिहार में इनदिनों सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध छाया रहता है। वहीं दिन के समय आसमान में हल्के बादल बने रहते हैं। विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक बिहार के मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। आइए जानें कैसा रहेगा आज बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम
Bihar Weather Update: बिहार में छठ पूजा की शुरुआत होते ही मौसम भी बदल गया है। सुबह के समय कोहरा दिन के समय बादल छाये रहते हैं। वहीं शाम के वक्त हल्की ठंड होने लगती है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार आज भी बादल छाये रहने के आसार हैं। उत्तरी बिहार में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। छठ पूजा के दौरान बिहार का मौसम हल्का शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है।
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली पूरवा हवा चलने से उत्तरी बिहार में कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं। पटना सहित और कई शहरों में मौसम साफ रहने वाला है।
ये भी जानें- UP Weather Today: यूपी में बढ़ने लगी ठंड, सुबह के समय धुंध के आसार, जानें छठ पूजा पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
कल कैसा रहा बिहार का तापमान
मंगलवार को बिहार के पटना समेत 24 जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। पटना अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि सीतामढ़ी का तापमान सबसे अधिक 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। पटना समेत 9 जिलों का न्यूनतम में तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। पटना का न्यूनत तापमान करीब 23.1 डिग्री रहा। वहीं सबसे कम तापमान किशनगंज का 19.0 डिग्री दर्ज किया गया है।
अगले 4 से 5 दिनों तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक उत्तरी बिहार में आसमान साफ बना रहेगा। लेकिन, हल्के बादल छाए रह सकते हैं। विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 29 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री रहने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

आज का मौसम, 31 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, इन जगहों पर होगी बारिश

अलग है इस मुस्कान की कहानी, जिसका प्रेमी ही पति बना और कातिल भी; फिर लाश ठिकाने लगा दी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में दिखने लगे गर्मी के तेवर, कई जिलों में तापमान 40 के पार, लू जैसे हालात

केजरीवाल सरकार के दौरान लगे 2.6 लाख CCTV कैमरा का ऑडिट कराएगी दिल्ली की रेखा सरकार

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में खत्म हुए राहत के दिन, अब गर्मी के दिखेंगे तेवर, तेजी से बढ़ेगा पारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited