बिहार में सर्दी की शुरुआत, सुबह के वक्त कोहरा और हल्की ठंड का एहसास; जानें छठ पर कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Update: बिहार में इनदिनों सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध छाया रहता है। वहीं दिन के समय आसमान में हल्के बादल बने रहते हैं। विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक बिहार के मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। आइए जानें कैसा रहेगा आज बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम

Bihar Weather Update: बिहार में छठ पूजा की शुरुआत होते ही मौसम भी बदल गया है। सुबह के समय कोहरा दिन के समय बादल छाये रहते हैं। वहीं शाम के वक्त हल्की ठंड होने लगती है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार आज भी बादल छाये रहने के आसार हैं। उत्तरी बिहार में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। छठ पूजा के दौरान बिहार का मौसम हल्का शुष्क बना रह सकता है। हालांकि, उत्तरी बिहार के कुछ इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली पूरवा हवा चलने से उत्तरी बिहार में कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं। पटना सहित और कई शहरों में मौसम साफ रहने वाला है।

End Of Feed