बिहार में निकाल लें रजाई-कंबल, अगले हफ्ते से बढ़ सकती है ठंड; 4 शहरों में AQI 200 के पार

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों सुबह-शाम हल्की ठंड का असर बरकरार है। लेकिन, अभी कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ी है। विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद से पश्चिम विक्षोम के एक्टिव होने के बाद से बिहार में सर्दी बढ़ सकती है। तब तक मौसम में कुछ खास बदलाव के आसार नहीं हैं। आइए जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम-

बिहार का मौसम

Bihar Weather: पूरे देश का मौसम बदला हुआ है। सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ हवा चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों मौसम में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं। वहीं ला नीना की वजह से इस बार ज्यादा सर्दी पड़ने के आसार हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी में कमी की वजह से अभी सर्दियों में देरी है। विभाग के अनुसार फिलहाल ठंडी हवाएं नहीं चल रही हैं। सोमवार 11 नवंबर को मौसम साफ रहेगा। वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और ठंड का कोई खास असर नहीं दिखेगा।

बिहार में कबसे पड़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक सर्दियों का असर तापमान में गिरावट से पड़ता है। लेकिन, इस बार ला नीना के वजह से यह तापमान बहुत कम होगा। वहीं पहाड़ों पर अभी पश्चिम विक्षोम एक्टिव नहीं हुआ है। जिससे बर्फबारी नहीं हो रही है और न ठंडी हवाएं चल रही हैं। फिलहाल मौसम अभी ऐसा ही बना रहेगा। लेकिन, ठंडी हवाओं के चलने के साथ ही ठंड भी बहुत बढ़ जाएगी।

End Of Feed