Bihar Weather Forecast: बिहार में आज से बदलेगा मौसम, अगले 5 दिनों तक तेज आंधी-बारिश के आसार, रहें सावधान
Bihar Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार में आज से मौसम करवट लेने वाला है। आज राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, साथ ही बिजली गिरने के भी आसार हैं। अगले पांच दिन तक यहां आंधी और बारिश की संभावना है।

बिहार का मौसम
Bihar Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार के मौसम में आज से बदलाव होने वाला है। राज्य में आज अगले पांच दिनों तक आंधी और बारिश के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है। बारिश के कारण प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही आज तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। कल प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लू की चपेट में रहे सात जिले
रविवार को बिहार का सबसे गर्म जिला बक्सर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को प्रदेश के 20 शहरों के अधिकतम तापमान में इजाफा देखने को मिला। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री, गया का 42.7 डिग्री, भागलपुर का 37.7 डिग्री, वैशाली में 43.3 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 36 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं औरंगाबांद, नवादा, बांगा समेत सात जिले हीटवेव की चपेट में रहे।
मौसम विभाग ने दी लोगों को सलाह
बिहार में तज आंधी और बारिश के अलर्ट को लेकर मौसम विभगा ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जान-माल के नुकसान से बचने के लिए लोगों को बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज आने पर लोगों को पक्के घरों में शरण लेने को कहा गया है। वहीं किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे मौसम का हाल देखकर ही कृषि कार्य करें।
ये भी पढ़ें - Delhi Weather Today: झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल, कब होगी बारिश? जानें कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल
प्री मानसून की बारिश
प्री मानसून मौसम में अचानक बादल बनने के कारण कम समय में तेज बारिश होती है, साथ ही तेज हवाएं भी चलती हैं। जिन जगहों पर बादल बनेंगे, वहीं पर बारिश होगी और बारिश के कारण उसी स्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी वहां कम तापमान के बावजूद नमीयुक्त पुरवा हवा चलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तराखंड: तीन साल के जश्न से निकली रोजगार की तीन गारंटी, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए बनेगी ठोस नीति

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर मिले कैश का वीडियो आया सामने, नोटों की गड्डियां आग में धधकती दिखी

MP: शिवपुरी में सड़क हादसा, पुलिया से टकराकर खाई में गिरी एसयूवी, दो महिला डॉक्टर की मौत

चंद सेकेंड में थमी सांसे, बुलंदशहर में रालोद नेता की हार्ट अटैक से मौत; सामने आया वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited