होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bihar Weather Forecast Today: आज गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, पटना समेत 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Forecast Today,Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: बिहार के 26 जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

Rain AlertRain AlertRain Alert

बिहार में बारिश का येलो अलर्ट

Bihar Weather Forecast Today in Hindi: बिहार में मौसम के तेवर बिगड़े हुए नजर आ रहे है। यहां कई जिलों में शीतलहर ने लोगों को परेशान किया हुआ है, तो कहीं पर बारिश के चलते बाहर निकला मुश्किल हो गया है। रविवार से बिहार के कई जिलों से बारिश और शीतलहर की खबरें सुनने को मिल रही हैं। पटना समेत कई जिलों में आज भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही बिजली की गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

बिहार में बारिश होने और सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। अगले तीन चार दिनों में भी यहां के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के आसार है। पटना समेत कई जिलों में रात से रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है और सुबह से ही बादल भी छाए हुए हैं। बिगड़े हुए मौसम के चलते 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में पटना, भोजपुर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज,कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और नवादा शामिल हैं।

End Of Feed