Bihar Weather Updates: बिहार में शीतलहर का प्रकोप, तापमान में गिरावट; कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने करवट ली है। लगातार हो रहे बदलावों के कारण राज्य में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। पछुआ हवाओं और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। पछुआ हवाओं और कोहरे का असर बढ़ने से राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड और भी बढ़ सकती है।

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

बुधवार को राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता बेहद कम हो गई। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में घने और पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्के कोहरे की चेतावनी जारी की है। कोहरे के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित

कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी में इजाफा हुआ है। राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल सहित कई ट्रेनें 11 घंटे तक देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं। वहीं, जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कई उड़ानें देरी से आईं या रद्द हो गईं।

End Of Feed