बाढ़ की चपेट में आएंगे बिहार के ये 13 जिले? भारी बारिश का अनुमान, फ्लड की चेतावनी जारी

बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ़्फ़रपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में
  • गंगा नदी के किनारे बसे करीब 12 जिलों में बाढ़
  • करीब 13.56 लाख लोग बढ़ते जलस्तर से प्रभावित
बिहार में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में की हालत खराब है। पिछले एक दो दिनों से मिली राहत अब खत्म होती दिख रही है। मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

किन-किन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी ने शुक्रवार को बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है और अगले 24 घंटों में राज्य के 13 जिलों में अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ़्फ़रपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में अगले 24 घंटों में अचानक बाढ़ आने का ख़तरा पैदा हो गया है।
End Of Feed