Bihar Weather Today: बिहार में फिर मंडराया बारिश का कहर, 23 जिलों में जारी अलर्ट, IMD ने बताया कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में बारिश का दौर जारी है। राजधानी सहित कई इलाकों में बारिश दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 23 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

बिहार में आज मौसम

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून मेहरबान है। यहां कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। दो दिन के लिए कमजोर पड़ा मानसून गुरुवार को फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अगले 4 से 5 दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। आइए इस बीच आपको बताएं आईएमडी ने किन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट और आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल -

बिहार के इन जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट

बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में मौसम विभाग ने आंधी, वज्रपात और भारी बारिश की आशंका जताई है। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरनगर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा और मधेपुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
End Of Feed