Bihar Weather Today: बिहार में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से होगी झमाझम बारिश, IMD Rain Alert
Bihar Weather Today: बिहार में धीमी पड़ी मानसून की चाल एक बार फिर रफ्तार पकड़ लगी है। पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मानसून के एक्टिव होने की डेट बताते हुए 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिहार में फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। यहां पिछले 5 से 6 दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है। बारिश के न होने से लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। उमस के कारण लोग पसीने में तरबतर हो गए हैं। दक्षिण बिहार के लोगों का गर्मी के कारण जीना मुश्किल हो गया है। उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होगा। बारिश होने से बिहार का मौसम फिर खुशनुमा होगा और तापमान में कमी आएगी। आइए आपको बताएं कब होगी बिहार में फिर बारिश -
इस दिन से रफ्तार पकड़ेगा मानसून
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 5-6 दिन से कमजोर पड़ा मानसून 23 जुलाई से एक बार फिर सक्रिय होगा। 23 और 24 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की जाएगी। भारी बारिश से बिहार का मौसम कूल-कूल हो जाएगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, मानसून के एक्टिव होने पर पटना, गोपालगंज, किशनगंज, सिवान, दरभंगा, अररिया, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश दर्ज की जाएगी।
कहां हुई सबसे अधिक बारिश
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, मानसून के सीजन में अभी तक सबसे अधिक बारिश पूर्वी चंपारण में दर्ज की गई है। यहां 58 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी चंपारण में 11, बांका में 4.6 और सीतामढ़ी में 3.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से अभी तक बिहार में 382.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
उफान पर नदियां
बिहार में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण नदियां उफान पर है। गंडक नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण गोपालगंज के डुमरिया घाट पर नदी खतरे के निशान से 8 सेमी ऊपर बह रही है। गड़क नदी की तरह कोसी नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इन नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम
Maharashtra: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 3 युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड, ड्राइवर अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited