Bihar Weather Today: बारिश बनी मुसीबत, कहीं वज्रपात तो कहीं बाढ़ के आसार; बिहार के 34 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून किसी आफत से कम नहीं है। यहां बारिश जानलेवा बन गई है। कई इलाकों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने 34 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बिहार का मौसम
- बिहार में जारी बारिश का सिलसिला
- 34 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट
- नदियां उफान पर
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून एक्टिव मोड में है। यहां अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। यहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। गोपालगंज सहित कई इलाके बाढ़ से प्रभावित है। कुछ दिन पहले गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण गोपालगंज के 22 गांव प्रभावित हुए। बाढ़ और जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। जहां एक तरफ भारी बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश किसी आफत से कम नहीं है। भारी बारिश के कारण कई लोगों की जान पर बन आई है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ बिहार के कई स्थानों पर वज्रपात यानी आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बाढ़ और वज्रपात की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है साथ ही पेड़ के नीचे खड़े होने के लिए भी मना किया गया है। मौसम केंद्र पटना ने बिहार के 34 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा बिहार में मौसम का हाल -
ये भी पढ़ें - UP Weather Today: कहीं मौसम हुआ सुहावना, तो कहीं आफत बनी बारिश; यूपी के 52 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बिहार में जारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 34 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरनगर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, बक्सर, पटना, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नावादा, गया, जुमई, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद और लखीसराय जिले में भारी बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में कैसा रहेगा कल का मौसम
पटना मौसम केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई की तरह ही 12 जुलाई को भी बिहार में कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। विभाग ने शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सिवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मॉनसून बना आफत, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम को लेकर IMD का अपडेट
उफान पर नदियां
बिहार में भारी बारिश के कारण, गंडक और कोसी नदी समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है। इसके चलते गोपालगंज, सुपौल, बगहा और बेतिया में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Delhi Firing: दोस्तों संग आग सेक रहे बॉडी बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पटना में बढ़ा अपराधियों का तांडव, बदमाशों ने रंगदारी के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited