Bihar Weather Today: बिहार में धीमी पड़ी मानसून की चाल, इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलो में बारिश की संभावना जताई है। इसमें से 3 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

bihar weather

बिहार का मौसम

Bihar Weather Today: बिहार के लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आज बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कई जिले ऐसे हैं, जहां हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं। बता दें कि बिहार में इस बार मानसून कम मेहरबान रहा है। प्रदेश में इस मानसून 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। जून से लेकर अगस्त तक कभी बारिश हुई तो कभी सूखे जैसे हालात नजर आए। कई जिलों में जहां झमाझम बारिश दर्ज की गई वहीं, दूसरी तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होते देखा गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जून में मानसूनी बारिश का दौर शुरू होने से 1 सितंबर तक सामान्य तौर पर 782.2 मिमी बारिश हुई, लेकिन इस साल 582.2 मिमी बारिश हुई, जो 25 प्रतिशत कम है।

बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं। यहां बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।

इन जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज गोपालगंज, सारण, सिवान, शिवहर, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, अररिया और पूर्णिया में बिजली गिरने की आशंका जताई है। विभाग ने बताया कि इन जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। बूंदाबांदी या हल्की बारिश से या तो शहर में उमस और बढ़ जाएगी या लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

कहां हुई कितनी बारिश

बिहार में बूंदाबांदी और हल्की बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बेगूसराय में 30.2 मिमी, कटिहार में 34.4, दरभंगा में 44.6, मधुबनी में 46.4, पूर्णिया में 49.6 किशनगंज में 52.6 और सहरसा में 55.2 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान सबसे कम बारिश बेगूसराय में हुई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में केवल 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited