Bihar Weather Today: बिहार में आज झमाझम बरसेंगे मेघ, इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट; जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। जहां एक तरफ बारिश से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ नालंदा में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

बिहार में आज झमाझम बरसेंगे मेघ

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मानसून अपनी तीसरी पारी में मेहरबान नजर आ रहा है। यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने इस बीच मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। तेज हवाओं के साथ हो रही वर्षा से तापमान में भी कमी आई है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों ने अब राहत की सांस ली है।

बिहार में मानसून के एक बार फिर एक्टिव होन से आम जनमानस के साथ किसानों को सबसे अधिक राहत मिली है। तीन दिन की बारिश के बाद से खेतों में हरियाली देखने को मिली है। धान की रोपनी के लिए अब बारिश का इंतजार खत्म हो गया है। बोरिंग के भरोसे रोपनी करने वाले लोगों को भी बारिश का लाभ हुआ है। बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के अधिकतर हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं आज किन जिलों में बारिश होने के संभावना है और आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहेगा -

बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके अलावा मधुबनी, सीतामढ़, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, अरवल, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इस बीच इन जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हवाओं के साथ बारिश से शहर का मौसम कूल-कूल हो जाएगा।

End Of Feed