Bihar Weather: बिहार में नहीं थमेगा बारिश का दौर, 26 जिलों में बिजली गिरने के आसार, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

Bihar weather: बिहार में बारिश का दौर जारी है। आज बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं कई जिलों में बिजली गिरने के भी आसार हैं। आइए जानें आज का मौसम-

बिहार का मौसम

Bihar weather: काफी इंतजार के बाद बिहार में मॉनसून ने दस्तक दी थी। मॉनसून की एंट्री से लोगों को राहत मिली थी। लेकिन, बिहार में एक बार फिर मॉनसून कमजोर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कई जगहों पर बारिश में कमी होने वाली है। वहीं विभाग ने आज 14 जुलाई रविवार को बिहार के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, पटना सहित कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार भी जताए हैं। जिसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल और चंगपारण के कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं पटना, भोजपुर, बेगूसराय, गया, नालंदा, पुर्णिया और गोपालगंज के कई जगहों पर बिजली गिरने के भी आसार हैं। मौसम का ये हाल देखते हुए विभाग ने इन 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

्री

End Of Feed