Bihar Weather Today: बिहार में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, आज 3 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में मानसूनी बारिश का असर कम होने लगा है। धीमी पड़ी मानसून की चाल के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट और 9 जिलों में बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बिहार में मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की चाल धीमी पड़ने लगी है। लोग फिर बारिश के लिए तरसने लगे हैं। बारिश की कमी के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आज बिहार में केवल 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं करीब 9 जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मानसून बिहार में सक्रिय तो है लेकिन इसकी चाल धीमी पड़ रही है। वहीं अन्य राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है। लेकिन इस दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना कम है। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा मौसम का हाल -

बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में मानसून फिर कमजोर पड़ने लगा है। आज विभाग ने केवल 3 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने किशनगंज, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।

End Of Feed