Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ने लगी उमस, धीमी पड़ी मानसून की चाल, इस दिन पकड़ेगी रफ्तार; IMD ने बताया मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार का मौसम फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने बिहार में अगले 3 दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान प्रदेश में अच्छी बारिश होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
बिहार में आज मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून फिर रूठने लगा है। पिछले कुछ दिनों से बिहार में एक बार फिर बारिश की कमी हो रही है। मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार की राजधानी पटना में भी सूखे जैसा हालत हो गया है। दो दिन से यहां बारिश की बूंद भी नहीं बरसी है। उमस से लोगों को हाल बेहाल होने लगा है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मानसून एक बार फिल वापस आने की तैयारी में है। मौसम विभाग ने बताया की रविवार से मौसम की चाल फिर बदलेगी और लोगों को राहत देने के लिए बारिश दस्तक देगी।
इस दिन एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया की धीमी पड़ी मानसून की चाल 18 अगस्त से फिर रफ्तार पकड़ेगी। रविवार को मानसून के सक्रिय होने के साथ कई जिलों में बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि निम्न दबाव वाला ये क्षेत्र उत्तर और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण दो से तीन दिन तक उत्तर पूर्वी बिहार और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - Weather Today: Delhi-NCR में आज बारिश के आसार, उमस से मिलेगी राहत; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
आगामी दिनों में इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-मध्य और पश्चिमी बिहार में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के कई जिलों में 18 अगस्त से 20 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 18 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और गाय में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 19 अगस्त को गोपालगंज, रोहतास, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश की संभावना है। 20 अगस्त को औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, नवादा, गया, जमुई और बांका में बारिश का अलर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Kanpur Aerocity: कानपुर में बनेगी लंदन-न्यूयॉर्क जैसी एयरोसिटी! लग्जरी सुविधाओं से होगी गुलजार; रोमांटिक बना देंगे कैफे बार
Mahakumbh: आस्था के प्रति उमड़ा जनसैलाब, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Jammu Kashmir: सब्सिडी में यात्रा कराएगा हेलीकॉप्टर, जल्द मौज से करिए सफर
'सैफ अली से किया वादा निभाऊंगा, नहीं बताऊंगा कितना मिला उपहार... बोला जान बचाने वाला 'ऑटो चालक'
Mumbai Bomb Hoax: मुंबई में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर दहशतगर्दों ने डराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited