Bihar Weather Today: बिहार में बढ़ी उमस, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में उमस और तापमान बढ़ता जा रहा है। बारिश की कमी से लोगों को परेशानी हो रही है। कहीं झमाझम मेघ बरस रहे हैं तो वहीं कई जिले ऐसे हैं, जहां लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं।
राजस्थान में बारिश
Bihar Weather Today: बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है। बिहार के कई जिलों में हल्की और छिटपुट बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। छिटपुट बारिश के बीच लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। बढ़ती उमस और तापमान के बीच बिहार के लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने 3 जिलों में भारी बारिश और 22 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आइए आपको बताएं किन जिलों में होगी तेज और किन जिलों में होगी हल्की बारिश।
बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बारिश से इन जिलों में रहने वाले लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में मानसून मेहरबान, इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगं, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसरा, खगड़िया, बांका, जमुई, शेखपुरा, नवादा और गया में हल्की बारिश के साथ 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
कल कैसा रहेगा बिहार में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में कल यानी शनिवार को अधिकतर हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है तो अधिकतर जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नवादा, बांका, पूर्णिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट है। गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्स, पटना, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुर, लखीसराय, बेगूसराय में हल्की बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited