बिहार में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार; इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

बिहार में पिछले दिनों कमजोर पड़े मानसून ने सावन की शुरुआत के साथ रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने बिहार में आज गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, आज यूपी के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को चिपचिपाती गर्मी से राहत मिलेगी।

बिहार में आज मौसम

Bihar Weather Today: पिछले दिनों बिहार में मानसून के कमजोर पड़ने से लोगों को उमस भरी चिपचिपाती गर्मी का सामना करना पड़ा। तभी से लोग मानसून के फिर सक्रिय होने और बारिश का इंतजार में थे। सावन की शुरुआत के बाद से बिहार के कई जिलों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ। मानसून की स्थिति को समझते हुए मौसम विभाग ने 24 से 26 जुलाई तक तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। इस दौरान राजधानी पटना सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछार और हल्की बारिश दर्ज की जा रही है।

बता दें कि मानसून सीजन में बिहार में जितनी बारिश की उम्मीद थी उतनी हुई नहीं है। इस साल राज्य में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। लेकिन दोबारा सक्रिय हुए मानसून से इसकी भरपाई की उम्मीद जताई जा रही है। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज बिहार में मौसम का हाल, किन जिलों में जारी रहेगा येलो अलर्ट, कहां होगी बारिश और कहां बिजली गिरने की आशंका -

End Of Feed