Bihar Weather Forecast: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, पटना को करना होगा इंतजार, जानें मौसम का हाल
Bihar Weather Today: भीषण गर्मी और लू के बाद अब बिहार को राहत मिलनी शुरू हो गई है। बिहार के कई जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। वहीं कुछ हिस्सों में अगले 2 से 4 दिनों में बारिश के आसार हैं। 22 जून को बिहार का भोजपुर सबसे गर्म रहा। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम-
बिहार में आज का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों को घीरे-धीरे राहत मिलने लगी है। विभाग के मुताबिक बिहार में तीन दिन पहले मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। मॉनसून के दस्तक से बिहार के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। आज बिहार में मॉनसून को आए तीन दिन हो गए हैं। विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण उत्तरी सीमा जैसे की भागलपुर और रक्सौल में मॉनसून अभी बना हुआ है। जिस वजह से इसके आस-पास के इलाकों में बादल जमकर बरस रहे हैं।
इन जिलों को करना होगा इंतजार
वहीं विभाग ने पटना समेत कुछ जिलों में मॉनसून के अभी और आगे बढ़ने की संभावना जताई है, जिसके अनुसार इन जगहों पर अगले 3 से 4 दिनों में बारिश होगी और इस तरह यह पूरे बिहार में मॉनसून एंट्री लेगा। विभाग के मुताबिक बिहार के जिन जिलों में अभी तक बारिश नहीं हुई है, वहां के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। लेकिन, इसके साथ ही अगले 2 से 4 दिनों इनके तापमान में गिरावट होने की उम्मीद भी जताई गई है।
आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम
विभाग के अनुसार आज 23 जून को बिहार के कई जिलों सुपौल,किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया मुंगेर, बाकां, जमुई और भागलपुर जमें तेज हवा और मेघगर्जन के साथ बिजली गिर सकती है। मौसस के मिजाज को देखते हुए विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आज सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में मुख्य रूप से बारिश होगी।
बिहार के जिलों का तापमान
विभाग के अनुसार वहीं बाकि के जिलों का मौसम शष्क रहेगा। जिन जिलों का मौसम शुष्क रहेगा वहां धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान बिहार का तापमान तकरीबन 34°C से 40 °C के बीच रहने की संभावना है।
बिहार में कल का मौसम
बिहार में कल 22 जून को पूर्णिया, गया, अररिया, औरंगाबदा, किशनगंज खगड़िया और किशनगंज और रोहतासके कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई। इसी दौरान भोजपुर 41.5°C के साथ सबसे गर्म रहा। जबकि बाकि से जिलों में कल डेहरी, वैशाली, नवादा और औरंगबाद का तापमान 40°C के करीब रहा।
भोजपुर | 41.5°C |
औरंगबाद | 40°C |
वैशाली | 40°C |
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून समय पर पहुंच जाता है। वहीं साल 2019 में मानसून दस्तक देरी से 21 जून को पहुंचा था। इस साल विहार में मॉनसून की दस्तक के बाद औसत से 34% ज्यादा बारिश यानी लगभग 1363 एमएम बारिश होने की संभावना है। जब उस साल मॉनसून की देर से बारिश हुई थी तो बिहार में बहुत अधिक बारिश हुई थी और कई इलाके डूब गए थे। इसके बाद बिहार में साल 2020 से 2023 तक मानसून ने यहां एक बार 12 जून और इसके अलाव तीन बार 13 जून को बिहार पहुंच गया था। विभाग के मुताबिक इस बार बिहार में मॉनसून देरी से दस्तक तो दे रही हैं, लेकिन, ला नीना के प्रभाव से इस बार बारिश अधिक होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited