Bihar Weather Today: बिहार में छा गया मॉनसून, आंधी-बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Bihar weather: बिहार में गर्मी और लू से परेशान लोगों ने पिछले कुछ दिनों से राहत की सांस ली है। बिहार में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है, लेकिन अभी सभी जिलों में यह पूरी तरह से एक्टिव नहीं है। शनिवार को यहां कई जगहों पर सामान्य बारिश दर्ज की गई। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौमस-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • आज इन जिलों में होगी बारिश
  • आंधी-बिजली का अलर्ट जारी
  • जुलाई में अधिक बारिश के आसार

Bihar weather: बिहार में बारिश के बाद गर्मी और हीटवेव से लोगों ने राहत की सांस ली है। पिछले 10 दिनों से यहां मॉनसून एक्टिव है। हालांकि, अभी सभी जगहों पर भारी बारिश नहीं हुई है। इस महीने हुई बारिश सामान्य से काफी कम है। विभाग के मुताबिक इस बार सामान्य से 98% कम बारिश पड़ी है। मानसून की अच्छी बारिश होना आवश्यक है। सभी जिलों में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी नहीं हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि भले ही जून में कम बारिश हुई हो, लेकिन जुलाई माह में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो सकता है, जिससे अच्छी बारिश पड़ने की संभावना है। वहीं आज गोपालगंज, औरंगाबाद, बक्सर और भोजनपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में आंधी और व्रजपाद के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

बिहार में आज का मौसम

विभाग ने आज 30 जून को कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। आज पश्चिम चंपारण में भारी बारिश की उम्मीद है। जून की शुरुआत भले ही गर्मी और उमस से हुई थी, मगर जून के जाते-जाते बिहार का मौसम सुहावना हो गया है। मॉनसून की एंट्री से लोगों ने राहत भरी सांस ली है।

End Of Feed