Bihar Weather Today: बिहार में होने वाली है गर्मी की छुट्टी, आंधी-बारिश का अलर्ट; जानें आपके आंगन कब बरसेंगी बूंदें

Bihar Weather Today: बिहार में कई जिलों में बारिश हो रही है तो कई जगहों पर लोगों को मॉानसून का इंतजार है। कल बुधवार को पटना सहित कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली भी गिरी। आइए जानते हैं कैसा रहेगा आज का मौसम-

बिहार का मौसम

मुख्य बातें
  • बिहार के 12 जिलों में अलर्ट
  • आज इन जिलों में आंधी-बारिश
  • बिहार में अधिक बारिश के आसार

ihar Weather Today: बिहार के मौसम में अब धीरे-धीरे बदलाव होना शुरू हो गया है। हालांकि, अभी तक बिहार में मॉनसून पूरी तरह नहीं एक्टिव नहीं हुआ है। बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है, तो कई जिलों में अभी भी लोगों को बारिश का इंतजार है। विभाग के अनुसार कल बुधवार को कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई, लेकिन, मॉनसून के दस्तक के बाद भी पटना, भोजपुर और बक्सर सहित कई जिलों में अभी तक बारिश नहीं हुई है। विभाग ने आज 27 जून को पटना सहित कई जगहों पर भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई है।

12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून की दस्तक तो हो चुकी है। लेकिन, इसकी रफ्तार कम होने की वजह से कई जिलों में बारिश की देरी है। विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में बिहार के बाकी हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं विभाग ने टर्फ रेखा की वजह से बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

End Of Feed